सुबह टहलने निकले व्यापारी से लूट, पत्नी को भी बनाया बंधक
घटना के 19 घंटे बाद ही 4 आरोपी हिरासत में
भोपाल। भोपाल के कोहेफिजा इलाके में शुक्रवार तड़के 4 बजे चार बदमाशों ने एक व्यापारी के साथ मारपीट की और कार व मोबाइल लूट लिया। इतना ही नहीं आरोपी व्यापारी को मारते हुए घर में ही ले गए और उनकी पत्नी को भी बंधक बना लिया। इसके बाद व्यापारी की कार और मोबाइल लेकर फरार हो गए। एएसपी रामसनेही मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी ने कोहेफिजा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया। एएसपी रामसनेही मिश्रा ने बताया कि कोहेफिजा निवासी 52 वर्षीय प्रणव नागपाल व्यापारी हैं। आरोपियों ने घटना को अंजाम तब दिया जब वे सुबह टहलने के लिए घर से निकल रहे थे। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों द्वारा लूटी गई कार और मोबाइल इंदौर रोड पर भैंसाखेड़ी के आगे से बरामद कर लिया गया। कार यहां लावारिस हालत में खड़ी थी।
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और बताए गए हुलिए के आधार शुक्रवार देर रात 11 बजे यानी 19 घंटे बाद आरोपी रवि गुप्ता (27), अतुल वर्मा (26), आरोपी रवि पटेल और आरोपी शरद पांडे (24) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।
Leave A Comment