सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवक की मौत
जहानाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर मधुबन के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मेहंदीया थाने की पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार तीनों युवक पिपरा बांग्ला गांव के रहने वाले थे, जो बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। तभी मधुबन के समीप अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। तीनों मृतक की पहचान पिपरा बंगला गांव निवासी टिंकू कुमार, गणेश मिस्त्री, जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सदर थाने को फोन पर सूचना घटना की सूचना दी।
Leave A Comment