भाई ने बहन को पटक-पटककर मार डाला !
जयपुर। राजस्थान के भिवाड़ी में भाई द्वारा अपनी बहन की जमीन पर पटक-पटक हत्या किए जाने की खबर है। पुलिस ने बताया कि बहन अपने पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेवाड़ी के सूंदरोज निवासी बनवारीलाल भिवाड़ी के सांथलका में रहते हैं। वे गांव गए थे। घर में बेटी पूनम (22) और आरोपी बेटा पवन (24) ही थे। तभी दोनों में झगड़ा हुआ। भाई-बहन में झगड़ा हुआ और आरोपी पवन ने पूनम का सिर जमीन पर पटक-पटकर उसकी हत्या कर दी।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि आरोपी पवन की भिवाड़ी के मंशा चौक पर एसी रिपेयरिंग की दुकान है। उसकी दुकान पर नूंह इलाके का विष्णु भी काम करता था। एक ही समाज से होने के कारण वह पूनम के संपर्क में आ गया। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन विष्णु के परिजन तैयार नहीं थे। इसके बाद विष्णु ने आरोपी पवन की दुकान की नौकरी छोड़ दी। पूनम के परिजन भी दूसरा रिश्ता देखने लगे, लेकिन पूनम विष्णु से शादी की जिद पर अड़ी थी। इसी बात पर घर में तनाव चल रहा था। पुलिस ने बताया कि घटना के समय परिजन किसी कार्यक्रम में गए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी पवन ने रात दो बजे परिजनों को फोन कर कहा कि बहन की हत्या कर दी है, लेकिन किसी ने विश्वास नहीं किया। शुक्रवार दोपहर उनके दूध वाले की सूचना पर पुलिस पहुंची। तब तक आरोपी शव के साथ घर में ही था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave A Comment