सरकार ने सीमा पर निगरानी बढ़ाने के लिए आईटीबीपी की 47 अतिरिक्त चौकियों को मंजूरी दी
नई दिल्ली। सरकार ने भारत तिब्बत बार्डर पुलिस -आईटीबीपी को सीमा पर चौकसी बढ़ाने के उद्देश्य से 47 अतिरिक्त सीमा चौकियां स्थापित करने की अनुमति दे दी है। गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आईटीबीपी के 59वें स्थापना दिवस पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने इस बल को और अधिक सक्षम और आधुनिक बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।
श्री रेड्डी ने कहा कि वर्तमान सरकार आईटीबीपी को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा के अलावा यह बल जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के अलावा विदेश में शांति मिशनों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईटीबीपी के स्थापना दिवस पर बल के सैनिकों और उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दी हैं। एक ट्वीट में श्री सिंह ने कहा कि आईटीबीपी एक असाधारण बल है, जो सीमाओं की सुरक्षा में तैनात है। उन्होंने कहा कि यह बल अपनी दृढ़ता, धैर्य और साहस के लिए जाना जाता है।
----
Leave A Comment