सड़क हादसे में पहले बहू की हो गई थी मौत, अब सास ने भी तोड़ा दम
चरखी दादरी। कलियाणा रोड पर बुधवार सुबह पशु चारा लेने जा रहे सास, ससुर व पुत्र वधु की बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में पुत्र वधु की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं शुक्रवार रात रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान सास ने भी दम तोड़ दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के झज्जर घाटी निवासी मामन सिंह बुधवार सुबह करीब 8 बजे अपनी पत्नी 55 साल की सरबती व 32 साल की पुत्र वधु मीनू को अपनी बाइक पर बैठाकर खेत में पशु चारा लेने जा रहा था। इस दौरान वह कलियाणा मौड़ पर पहुंचे ही थे कि महेंद्रगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मीनू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सरबती और मामन सिंह को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था। वहां पर सरबती की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया था। जहां दो दिन बाद शुक्रवार रात को सरबती ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। सिटी थाना प्रभारी तेलूराम ने कहा कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।
Leave A Comment