कार से कार की टक्कर, बैंक कर्मी की मौत
रामपुर। नेशनल हाइवे में सड़क हादसे में कार सवार एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल बैंक कर्मी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को मुरादाबाद रैफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर के ओल्ड आवास विकास कालोनी निवासी संदीप शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने पिता ओमप्रकाश व माता सरोज के साथ कार से अपने पुस्तैनी गांव बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के चन्देला गांव जा रहे थे। नेशनल हाइवे में मुंडिया गांव के निकट मोंगा ढाबे के पास पहुंचते ही सामने की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार चला रहे संदीप व उसके माता पिता तथा दूसरी कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी व घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर उसके घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि मृतक संदीप कुमार शाहबाद में बैंक आफ बड़ौदा में कार्यरत थे तथा परिजनों के साथ रामपुर के पुरानी आवास विकास में रहते थे। वे प्रत्येक शनिवार को अपने परिजनों के साथ पुस्तैनी गांव बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के चंदेला गांव जाते थे।
Leave A Comment