चार धाम यात्रा के चारों प्रमुख तीर्थस्थलों के कपाट बंद करने की तिथियों की घोषणा हुई
उत्तराकाशी। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के चारों प्रमुख तीर्थस्थलों के कपाट बंद करने की तिथियों की घोषणा विजयदशमी के अवसर पर कर दी गयी। उत्तराखंड चार धाम देवास्थानम् प्रबंधन बोर्ड ने बताया कि इस साल बदरीनाथ मंदिर के कपाट 19 नवम्बर को बंद होंगे। गंगोत्री धाम के कपाट दीवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा पर 15 नवम्बर तथा यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट भाईदूज को सोलह नवम्बर को बंद होंगे।
बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह ने बताया कि तीर्थस्थलों के कपाट और बन्द करने की तिथियों की घोषणा ज्योतिषीय गणना के आधार पर की गयी है। यह गणना स्थानीय मंदिरों के प्रबंध संस्थानों और पुजारियों ने की है। इसके अलावा तुंगनाथ मंदिर के कपाट चार नवम्बर को बंद होंगे।
हिमालय के गढवाल क्षेत्र में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा को चार धाम यात्रा कहा जाता है। यहां प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु आते हैं। यह यात्रा परम्परागत रूप से यमुनोत्री से शुरू होती है और गंगोत्री तथा केदारनाथ के रास्ते बद्रीनाथ मंदिर पर समाप्त होती है। इस वर्ष यह यात्रा एक जुलाई को शुरू हुई और एक लाख 35 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने देवस्थलों के दर्शन किये। पिछले साल चार धाम की यात्रा पर रिकार्ड 29 लाख तीर्थयात्री आये थे।
Leave A Comment