घर में चोरी करने घुसे आरोपी युवक की पिटाई
नई दिल्ली। पुल प्रह्लादपुर थाना क्षेत्र में घर में चोरी करने घुसे आरोपी युवक को मकान मालिक ने पकड़ लिया। शोर सुनकर आस-पास के पड़ोसी भी एकत्र हो गए और आरोपी की पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कुमार ज्ञानेश ने बताया कि लालकुआं में रहने वाले रमेश कुमार ने घर में चोरी के आरोपी के पकड़े जाने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी को बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे आरोपी उनके घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था लेकिन उनकी नींद खुल गई। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया।
Leave A Comment