गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
पुणे। महाराष्ट्र के लोनावला शहर में शिवसेना की स्थानीय इकाई के पूर्व प्रमुख की सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने बताया कि राहुल शेट्टी पुणे जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर लोनावला के जयचंद चौक पर स्थित अपनी चाय की दुकान के बाहर थे, तभी उन्हें गोली मारी गई। उन्होंने बताया, वहां दो व्यक्ति थे। उनमें से एक व्यक्ति ने शेट्टी को तीन गोलियां मारीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने कहा कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश हो सकती है। मृतक के परिवार ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं। एक आरोपी महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गए एक आरोपी के पास से दो दिन पहले दो बंदूकें मिली थीं। वहीं हमलावर अभी फरार है
Leave A Comment