बस की ट्रक से टक्कर, दो की मौत
होशियारपुर। पंजाब में होशियारपुर के पास दसुया मार्ग पर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से एक निजी टूरिस्ट बस टकरा गई। इस घटना में बस सवार दो सैलानियों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात हुए हादसे में आठ अन्य यात्री जख्मी भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है और शवों को दसुया सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि घायलों को भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Leave A Comment