पुलिस ने ड्रोन और पैराग्लाइडर उड़ाने पर लगाई पाबंदी
मुंबई। मुंबई पुलिस ने त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर शहर में ड्रोन और रिमोट से चलने वाले अन्य सूक्ष्म हल्के विमान उड़ाने पर 30 दिन तक के लिये पाबंदी लगा दी है। पुलिस की अधिसूचना में कहा गया है कि सोमवार को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जारी किया गया यह आदेश 30 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, यह नियमित आदेश है। घबराने की जरूरत नहीं है। धारा 144 पहले से ही लागू है, बस इसकी अवधि बढ़ाई गई है। धारा 144 पुलिस को उपद्रव या संभावित खतरे के दौरान निषेधात्मक आदेश जारी करने का अधिकार देती है।
Leave A Comment