विषाक्त भोजन के चलते तीन बच्चों की मौत, माता-पिता गंभीर
पाकुड़। झारखंड में पाकुड़ जिले के रामघाटी गांव में विषाक्त भोजन खाने से तीन बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
जिले के पाकुडिय़ा प्रखंड विकास अधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकुडिय़ा प्रखंड के रामघाटी गांव में बबलू हेम्बरम सोमवार की रात अपनी पत्नी सुहागिनी सोरेन और अपने तीन बच्चों उज्ज्वल हेम्बरम (7), अजित हेम्बरम (11) तथा संजय हेम्बरम (13) के साथ दिन का बना भोजन करने के बाद सो गया। सुबह होने तक बबलू व उसकी पत्नी सुहागिनी की स्थिति गंभीर हो गई। उन्होंने अपने तीनों बच्चों को जगाने की कोशिश की लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। घर में कोहराम मच गया। चौधरी ने बताया कि चीख पुकार सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुँचे जिन्होंने तुरंत इसकी सूचना उन्हें दी। वे थाना प्रभारी मदन प्रसाद और डॉक्टर गंगा शंकर साह को लेकर मौके पर पहुँचे। उन्होंने कहा कि बबलू और सुहागिनी को इलाज के लिए पाकुडिय़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया और उनका इलाज शुरू हो गया। तीनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिए गए। चौधरी ने बताया कि घर में बचे हुए भोजन का नमूना भी जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान ने बताया कि मृतकों के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है।
-
Leave A Comment