भीषण सड़क हादसा : दस लोगों ने मौके पर तोड़ा दम,
मिनी बस और बोलेरो कैंपर में जबरदस्त भिड़ंत, वाहनों के उड़े परखच्चे
जोधपुर l राजस्थान के जोधपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है l इस हादसे में करीब एक दर्जन लोगों की मौत हुई है l वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं lमिली जानकारी अनुसार, जोधपुर जिले के बालेसर थाना इलाके के गांव ढांढणिया के पास आज मिनी बस बोलेरो कैंपर में भिड़ंत हुई है l हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े गए और दस लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया l लगभग 24 लोग घायल हो गएlहादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई l सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों में फंसे घायलों को निकलवाया l जहां उन्हें बालेसर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया l यहां से गंभीर हालत में कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रेफर कर दिया है lसूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, मृतकों में महिलाएं-पुरुष व बच्चे भी शामिल हैं l फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है l हादसे के बाद मौके पर 10 लोगों के शव मिले हैं l इसके अलावा कई घायलों की स्थिति भी गंभीर है l ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है l
Leave A Comment