बस ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर , एक छात्र की मौत, तीन अन्य लोग घायल
चित्रकूट (उप्र)। चित्रकूट जिले के पहाड़ी क्षेत्र में एक बेकाबू निजी बस ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। बुधवार को हुई इस घटना में एक नाबालिग छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घण्टे तक सड़क को अवरूद्ध कर दिया।
राजापुर के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) रामप्रकाश ने बताया कि पहाड़ी-बांदा मार्ग पर सूरसेन गांव के नजदीक बुधवार को राजापुर से बांदा जा रही एक तेज रफ्तार निजी बस ने अनियंत्रित होकर दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे एक मोटरसाइकिल पर सवार दसवीं कक्षा के छात्र देवेन्द्र सिंह (17) की मौके पर ही मौत हो गयी और उसका साथी राजा सिंह घायल हो गया। सीओ ने बताया कि बस ने उसी स्थान पर दूसरी मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी। इस घटना में नत्थू यादव (41) और अमर सिंह यादव (30) नाम के व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि हादसे से आक्रोशित करीब 200 ग्रामीणों ने तीन घण्टे तक सड़क को अवरूद्ध रखा। राजापुर क्षेत्र के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राहुल कश्यप विश्वकर्मा के समझाने और कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद जाम खुल सका। पहाड़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि हादसे के बाद निजी बस चालक और परिचालक बस लेकर भागने में कामयाब रहें। उनकी तलाश की जा रही है। सीओ ने बताया कि देवेन्द्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Leave A Comment