प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले पर विपक्षी दलों के रवैये की कड़ी निंदा की
केवडिया (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष पुलवामा आतंकवादी हमले पर विपक्षी दलों के रवैये की आलोचना करते हुए कहा है कि जब अद्र्धसैनिक बलों के 40 जवानों की इस हमले में मौत हुई थी तब इन दलों ने दुख महसूस नहीं किया। आज सुबह गुजरात के केवडिया में स्टेच्यु ऑफ यूनिटी परिसर में आयोजित एकता दिवस परेड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वे अधिकारियों की परेड देख रहे थे तो उनके दिमाग में एक छवि उभरी और यह छवि पुलवामा आतंकवादी हमले की थी। देश यह कभी नहीं भूल सकता कि जब भारत अपने सपूतों की मौत का शोक मना रहा था तब कुछ लोग इस दुख में साथ नहीं दे रहे थे। वे लोग पुलवामा हमले से अपने स्वार्थों को साधने में लगे थे। अब, जबकि पडोसी देश की संसद में सत्य को स्वीकार कर लिया है, तब भारत के विपक्षी दलों का असली चेहरा राष्ट्र के सामने उजागर हो गया है। श्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के बढ़ते खतरे के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व की शांति और संपन्नता के लिए विश्व समुदाय की एकता आवश्यक है।
Leave A Comment