बिजली के तारों के संपर्क में आने से हाथी की मौत
जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बिजली की तारों के संपर्क में आने के बाद एक हाथी की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेराकाटा क्षेत्र के निवासियों ने सुबह हाथी के शव को देखा और संबंधित अधिकारियों को सूचित किया ।
अधिकारी ने कहा कि अपने घर को जंगली जानवरों से बचाने के लिए एक व्यक्ति द्वारा लगाई गई बिजली की तारों के संपर्क में आने से हाथी की मौत हुई है। वन रक्षक राज कुमार लायक ने कहा कि इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को नागराकाटा प्रखंड के बामनडांगा चाय बागान में बिजली का झटका लगने से एक और हाथी की मौत हो गई थी।
---
Leave A Comment