10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में कांस्टेबल सहित एक अन्य गिरफ्तार
अहमदाबाद। गुजरात के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक कांस्टेबल और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल कनक सिंह सोलंकी और गांधीनगर में रहने वाले उसके एक दोस्त आरोपी भरत राबड़ी को रविवार रात गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि सोलंकी पहले एसीबी में तैनात था और अब वह दाहोद में राज्य रिजर्व पुलिस इकाई का हिस्सा है। अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि 2019 में जब सोलंकी एसीबी की गांधीनगर इकाई में तैनात था तो उसने मेहसाणा में वडनगर के एक राजस्व अफसर से 10 लाख रुपये की मांग की थी। सोलंकी ने उनसे कहा था कि राजस्व अफसर के खिलाफ जांच का एक आवेदन आया है और अगर अफसर पैसे देते हैं तो वह जांच को रुकवा सकता है। एसीबी अधिकारी ने बताया कि राजस्व अफसर ने एसीबी से संपर्क किया, लेकिन उस वक्त सोलंकी के खिलाफ बिछाया गया जाल नाकाम हो गया। उन्होंने बताया कि एसीबी की जांच में पाया गया कि सोलंकी ने अपना सिम कार्ड राबड़ी को दिया है जो सोलंकी बनकर पीडि़त को फोन कर रहा था और रिश्वत की मांग कर रहा था। उन्होंने बताया कि ज्यादा सबूत इक_ा करने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी सोलंकी और राबड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया। (प्रतिकात्मक फोटो)
Leave A Comment