हादसे में जंगली हाथी की मौत
गिरिडीह (झारखंड)। झारखंड के गिरिडीह जिले में एक जंगली हाथी की सूंड़ में जानवरों को फंसाने के लिए रखा गया जाल फंस जाने से उसकी मौत हो गयी।
गिरिडीह के मंडलीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजकुमार ने बताया कि गिरिडीह के पीरटांड़ के जंगल में हाथी की सूंड़ में एक जाल फंस गया जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उन्होंने बताया कि सूंड़ के मुख पर यह जाल फंस जाने से हाथी ठीक से सांस ले पाने में असमर्थ हो गया जिससे घबरा कर वह गिरिडीह के डुमरी प्रखंड के गुलीकेड़ी गांव के निकट भागता हुआ पहुंचा। उन्होंने बताया कि अपने सूंड़ में फंसे लोहे के जाल को स्वयं निकालने की कोशिश करते हुए घायल हाथी सांस न ले पाने, पानी न पी सकने और कुछ भी खा पी सकने में असमर्थ होकर गांव से लगभग चार सौ मीटर दूर लुढ़क गया और उसकी मौत हो गयी। राजकुमार ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने हाथी को गांव के नजदीक मृत देखकर वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मृत हाथी के शव का अंत्य परीक्षण किया और उसे दफना दिया गया।
--
Leave A Comment