छत गिरने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत
संभल। जिले के हयात नगर क्षेत्र के सराय तरीन कस्बे में एक मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन कस्बे के पीला खदाना मोहल्ले में शकील नामक व्यक्ति के मकान के बरामदे की छत ढह गई। उन्होंने बताया छत के मलबे में दबकर नईम जहां (36) तथा मोनिस (पांच) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सकीना (दो) ने मेरठ के अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें संभल तथा मुरादाबाद के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।
Leave A Comment