शीर्ष नौ शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की बिक्री चार प्रतिशत घटने का अनुमान : रिपोर्ट
नयी दिल्ली. मुंबई और पुणे में कमजोर मांग के कारण देश के नौ प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही में एक घरों की बिक्री चार प्रतिशत घटकर एक लाख इकाई पर आ सकती है। रियल एस्टेट आंकड़ा विश्लेषक कंपनी प्रॉपइक्विटी ने रविवार को जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए आवास बाजार का अनुमान जारी किया है। मानसून और श्राद्ध के कारण यह तिमाही आमतौर पर कमजोर मानी जाती है। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर, 2025 के दौरान नौ शहरों में घरों की बिक्री चार प्रतिशत घटकर 1,00,370 इकाई रह सकती है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,05,081 इकाई था। मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पुणे में आवासीय संपत्तियों की बिक्री में गिरावट की संभावना है, जबकि दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में मांग अधिक रहने की उम्मीद है।
प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) समीर जसूजा ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि नई पेशकश लगातार कम होने के बावजूद आवास बाजार मजबूत बना हुआ है, क्योंकि बिक्री नई पेशकश से अधिक बनी हुई है।'' प्रॉपइक्विटी का अनुमान है कि ठाणे में जुलाई-सितंबर के दौरान घरों की बिक्री 28 प्रतिशत घटकर 14,877 इकाई रह सकती है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 20,620 इकाई थी। मुंबई में बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 9,691 इकाई रह सकती है, जबकि नवी मुंबई में मांग छह प्रतिशत घटकर 7,212 इकाई रह सकती है। पुणे में बिक्री 16 प्रतिशत घटकर 17,762 इकाई रह सकती है। हालांकि, बेंगलुरु में बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 16,840 इकाई पर पहुंच सकती है। हैदराबाद में बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 12,860 इकाई हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में भी बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 10,990 इकाई हो सकती है। चेन्नई में, बिक्री 4,675 इकाई से बढ़कर 5,406 इकाई पर पहुंचने का अनुमान है, जो 16 प्रतिशत की वृद्धि है। कोलकाता में इस जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की बिक्री पिछले साल की इसी अवधि के 3,774 इकाई से 25 प्रतिशत बढ़कर 4,732 इकाई पर पहुंचने का अनुमान है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment