अयोध्या में 120 फुट ऊंचे मंच पर थ्रीडी तकनीक के साथ शुरू हुई भव्य रामलीला
अयोध्या,अयोध्या के रामकथा पार्क में सातवीं भव्य फिल्मी रामलीला सोमवार से शुरू हो गई, जिसमें थ्रीडी तकनीक और फिल्मी सितारों की भागीदारी इसे दर्शकों के लिए अनूठा अनुभव बना रही है। एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, 120 फुट ऊंचे मंच पर थ्रीडी तकनीक के साथ शुरू हुई इस रामलीला में पहले दिन नारद मोह के प्रसंग से सबका मन मोह लिया। यह आयोजन 22 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा। इसमें कहा गया है कि इस बार रामलीला की खासियत 240 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। इसके साथ ही 190 फुट ऊंचे मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का भी दहन किया जाएगा। अयोध्या की रामलीला के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि इस बार चार राज्यों के 60 कारीगरों की टीम ने इन विशाल पुतलों को तैयार किया है, जो तकनीक और कला का अनूठा संगम प्रदर्शित करेंगे। बयान के अनुसार, रामकथा पार्क में आयोजित इस रामलीला में फिल्मी सितारों की भागीदारी इसे और भी आकर्षक बनाती है। इसमें कहा गया है कि इस साल भगवान शंकर का किरदार बिंदु दारा सिंह, बाली की भूमिका सांसद मनोज तिवारी, परशुराम का किरदार पुनीत इस्सर और केवट की भूमिका रवि किशन निभा रहे हैं। बयान के मुताबिक, इस बार सीता की भूमिका मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मणिका विश्वकर्मा निभा रही हैं।
मलिक ने बताया कि इसमें रावण की भूमिका प्रसिद्ध कलाकार विजय सक्सेना निभा रहे हैं जबकि श्रीराम की भूमिका फिल्म अभिनेता राहुल भूचर अदा कर रहे हैं। मालिक ने बताया कि रामलीला का सीधा प्रसारण विभिन्न मंचों पर किया जा रहा है तथा गत वर्ष ऑनलाइन व दूरदर्शन के माध्यम से 47 करोड़ लोगों ने रामलीला देखी थी।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment