ओडिशा में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग का 27 तक और बारिश का पूर्वानुमान
भुवनेश्वर। ओडिशा में बुधवार को सभी 30 जिलों में सामान्य से लगभग 60 प्रतिशत अधिक बारिश होने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 27 सितंबर तक और अधिक बारिश का अनुमान जताया है, जिसके कारण राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है। उन्होंने बताया कि कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण राज्य भर में पहले ही भारी बारिश हो चुकी है, लेकिन मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को एक और कम दबाव वाला क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है, जिसकी वजह से अधिकारियों ने एहतियाती कदम उठाए हैं। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने सभी जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा, “ ‘ऑरेंज' और ‘येलो' अलर्ट वाले जिलों को किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए प्रशासनिक मशीनरी तैयार रखनी चाहिए।” भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कोरापुट, नवरंगपुर और नुआपाड़ा जिलों में एक या दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने तथा गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का ‘ऑरेंज अलर्ट' (कार्रवाई के लिए तैयार रहें) जारी किया है। इसी प्रकार, मौसम कार्यालय ने बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 27 अन्य जिलों के लिए बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने का ‘येलो अलर्ट' (सावधान रहें) जारी किया। आईएमडी ने यह भी कहा कि समुद्र की स्थिति बहुत खराब होने की आशंका है और मछुआरों को 24 से 28 सितंबर तक ओडिशा के तटों और बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि राज्य में अगले चार दिनों तक बारिश संबंधी गतिविधियां जारी रहेंगी। इस बीच, संबलपुर, कोरापुट, मलकानगिरी, नुआपाड़ा और बोलनगीर जिलों से प्राप्त खबरों के अनुसार, संबलपुर, बोलनगीर, पटनागढ़, नुआपाड़ा और कुछ अन्य कस्बों सहित कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment