पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी शुरू, 2 अक्टूबर तक ऑनलाइन बोली लगा सकेंगे नागरिक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी प्रधानमंत्री मोमेंटो ई-ऑक्शन 2025 की शुरुआत हो गई है। इस बार नीलामी में 1,300 से अधिक अनोखी वस्तुएं शामिल की गई हैं, जिनमें पूर्वोत्तर भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत की झलक भी देखने को मिल रही है। नीलामी की प्रक्रिया 2 अक्टूबर तक ऑनलाइन पोर्टल pmmementos.gov.in पर चलेगी। खास बात यह है कि इस नीलामी से प्राप्त राशि नमामि गंगे परियोजना को दी जाएगी, जिसका उद्देश्य गंगा नदी का संरक्षण है।
इस नीलामी में नगालैंड, मेघालय, असम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से आए कई विशेष उपहार आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। नगालैंड की ओर से एक लकड़ी की मिथुन मूर्ति और पारंपरिक नागा शॉल शामिल है, जिसमें लाल पैनल और भाले-ढाल के पारंपरिक डिजाइन हैं, जो सम्मान और साहस का प्रतीक माने जाते हैं। मेघालय से गन्ने और बांस से बनी एक जहाज की कलात्मक प्रतिकृति नीलामी में रखी गई है, जो स्थानीय शिल्पकारों की रचनात्मकता को दर्शाती है।
वहीं असम की झलक एकदम अलग है। यहां से माजुली का गरुड़ मुखौटा, पारंपरिक असमिया जपी (टोपी) और सुनहरी मुगा सिल्क अंगवस्त्र नीलामी का हिस्सा हैं। ये सभी वस्तुएं असम की कृषि और हस्तशिल्प परंपरा की गहरी जड़ों को दर्शाती हैं। सिक्किम से भगवान बुद्ध की एक सुंदर पीतल की मूर्ति शामिल की गई है, जो बौद्ध कला और धातु शिल्प की बारीकी को प्रदर्शित करती है। वहीं अरुणाचल प्रदेश से वान्चो जनजाति की लकड़ी की मूर्ति नीलामी में रखी गई है, जिसमें एक आदिवासी दंपति को दर्शाया गया है और यह उनकी परंपरागत कहानी कहने और शिल्पकला की अनूठी पहचान है।अधिकारियों ने देशवासियों से इस नीलामी में भाग लेने की अपील की है। उनका कहना है कि यह न केवल सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का अवसर है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास में योगदान देने का भी मौका है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment