युवक एवं युवती के शव पेड़ पर लटकते मिले
जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र में एक युवक एवं युवती के शव खेत में पेड़ पर लटकते पाए गए हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि एक खेत में विक्रम बांगडा (20) और लाली उर्फ यास्मिन (18) के शव एक पेड़ पर लटके पाये गये। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिये गये। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। (प्रतिकात्मक फोटो)
----
Leave A Comment