पीएम मोदी 27 सितंबर को ओडिशा में करेंगे 60 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को ओडिशा के झारसुगुड़ा में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसे क्षेत्रों में हैं। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री झारसुगुड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 97,500 से अधिक सौर ऊर्जा चालित 4G मोबाइल टावरों का उद्घाटन करेंगे। इन टावरों का निर्माण लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से भारत की स्वदेशी तकनीक के माध्यम से किया गया है। इसमें 92,600 से अधिक BSNL 4G साइट्स और 18,900 साइट्स डिजिटल भारत निधि के तहत शामिल हैं। यह परियोजना लगभग 26,700 दूरदराज और सीमावर्ती गांवों को कनेक्ट करेगी और 20 लाख नए उपयोगकर्ताओं को लाभ पहुंचाएगी। यह भारत का सबसे बड़ा ग्रीन टेलीकॉम नेटवर्क माना जा रहा है।
वहीं रेलवे क्षेत्र में भी बड़े बदलाव होंगे। प्रधानमंत्री मोदी संबलपुर-सारला रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे, कोरापुट-बैगुड़ा और मनाबर-कोरापुट-गोरापुर लाइन की डबलिंग का समर्पण करेंगे और बर्हंपुर से उधना (सूरत) तक अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। ये परियोजनाएं माल और यात्री परिवहन को तेज करेंगी, उद्योगों को बढ़ावा देंगी और क्षेत्रीय व्यापार को मजबूत करेंगी।
शिक्षा क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी आठ IITs – तिरुपति, पलक्कड़, भिलाई, जम्मू, धारवाड़, जोधपुर, पटना और इंदौर का विस्तार करेंगे, जिसमें लगभग 11,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्रों के लिए जगह बनेगी और आठ नए रिसर्च पार्क भी स्थापित होंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री MERITE योजना शुरू करेंगे, जिसका उद्देश्य 275 राज्य इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक संस्थानों में गुणवत्ता, समानता और अनुसंधान को बढ़ाना है।कौशल विकास में ओडिशा स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट चरण II की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत बर्हंपुर और संबलपुर में वर्ल्ड स्किल सेंटर बनाए जाएंगे, 30 आईटीआई को उत्कृष्टता केंद्र और उत्कर्ष आईटीआई में बदलने का काम होगा।
स्वास्थ्य क्षेत्र में MKCG मेडिकल कॉलेज (बर्हंपुर) और VIMSAR (संबलपुर) को विश्व स्तरीय सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में बदलने के लिए शिलान्यास किया जाएगा। इसमें ट्रॉमा यूनिट, डेंटल कॉलेज, मातृ और शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं और बेड क्षमता का विस्तार शामिल होगा। सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में प्रधानमंत्री 50,000 लाभार्थियों को अंत्योदय गृह योजना के तहत पक्का घर और वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। इस योजना में कमजोर ग्रामीण परिवार, विधवाएं, विकलांग व्यक्ति और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोग शामिल हैं।
प्रधानमंत्री का यह दौरा सरकार की बुनियादी ढांचे, सामाजिक कल्याण और समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाता है। ये परियोजनाएं रोजगार सृजन, कनेक्टिविटी सुधार और ओडिशा की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। -

.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment