बाबा का ढाबा के मालिक ने वीडियो बनाने वाले गौरव वासन के खिलाफ किया धोखाधड़ी का केस, पुलिस ने शुरू की जांच
नई दिल्ली। पिछले महीने दिल्ली के मालवीय नगर के एक गरीब दंपति के ढाबा (बाबा का ढाबा) का वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में ढाबा चलाने वाले वृद्ध दादा जी बिक्री ना होने के कारण रो रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद कई लोग और सेलेब्स वृद्ध शख्स की मदद करने के लिए आगे आए। अब इस मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है।
'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने वीडियो वायरल करने वाले यूट्यूबर और फूड ब्लॉगर गौरव वासन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। दिल्ली के मालवीय नगर थाने में गौरव के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कांता प्रसाद ने आरोप लगाया कि गौरव ने डोनेशन के लिए जानबूझकर अपने और अपने परिवार वालों की बैंक डीटेल्स लोगों के साथ शेयर की ताकि पैसे उसके अकाउंट में आ जाएं। इस तरह से गौरव ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।
कांता प्रसाद ने कहा कि 80 साल की उम्र में लोग मुझे गालियां दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि जो काम कांता प्रसाद ने किया है, इसके बाद कोई भी शख्स मदद करने से पहले 100 बार सोचेगा। वहीं गौरव ने खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकारा है। गौरव ने कहा कि बाबा उन्हें बदनाम करने का काम कर रहे हैं। अभी तक केवल 3.78 लाख रुपये इकठ्ठे हुए हैं और बाबा कह रहे हैं कि 25 लाख रुपये आए हैं। मैं बाबा के खिलाफ कोर्ट में मानहानि मुकदमा करने की सोच रहा हूं।
Leave A Comment