दिल्ली की वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब श्रेणी में पहुंची
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता की स्थिति बिगड़ती जा रही है। दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह काफी धुंध छाई हुई थी जिसके कारण दृश्यता कम हो गई थी।
पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के बढ़ते मामले शहर में प्रदूषित वायु का एक मुख्य कारण है। आज दोपहर दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज दोपहर 12 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 396 दर्ज की गई।
201 और 300 के बीच के वायु गुणवत्ता सूचकांक को खराब माना जाता है जबकि 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 तक की वायु गुणवत्ता को बहुत अधिक खराब श्रेणी में रखा जाता है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली -सफर का पूर्वानुमान है कि कल तक वायु गुणवत्ता बहुत अधिक खराब श्रेणी में रहेगी।
---
Leave A Comment