चीनी से भरा ट्रक पलटने से तीन की मौत
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चीनी से भरा एक बड़ा ट्रक पलटने से उसके नीचे दबकर मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार शनिवार रात थाना नहटौर क्षेत्र में नहटौर डिग्री कालेज के पास कोतवाली देहात की ओर से आ रहा चीनी से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। उन्होंने बताया कि उसी समय वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार सलमान (26), हामिद (35) और अनिल(30) ट्रक के नीचे दब गये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब तक क्रेन बुलाकर ट्रक हटवाया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
Leave A Comment