मां ने बच्चों को जहर खिलाने के बाद की आत्महत्या
मऊ (उप्र)। जिले के दक्षिण टोला क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया। इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गई और बेटी का इलाज चल रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) नरेश कुमार ने यहां बताया कि भूपटनगर मुहल्ले में रहने वाले संतोष गौतम की पत्नी अनामिका ने अपनी तीन साल की बेटी अंकिता और छह माह के बेटे को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया। उन्होंने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान अनामिका (30) और उसके छह माह के बेटे की मौत हो गई। अंकिता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की है।
Leave A Comment