रामबन-गांदरबल मुठभेड़ में छह आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
जम्मू/श्रीनगर। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है और लगातार इस बात की कोशिश कर रहा कि जम्मू-कश्मीर के माहौल को खराब किया जाए। शनिवार को राज्य के अलग-अलग तीन क्षेत्रों में आतंकवादियों ने वारदात को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की। वहीं एक बार फिर से मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में पाकिस्तान की पोल खुल गई। यहां सेना ने तीन आंतकियों को मार गिराया, इन्हीं में से एक आतंकी के पाकिस्तानी होने की पुष्टि हुई है। वहीं रामबन में भी मुठभेड़ के दौरान सेना ने तीन और आतंकवादियों का सफाया किया। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। पहली घटना में गांदरबल जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। आनन-फानन सेना ने इलाके की घेराबंदी की। आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं, जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया। आतंकियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब जवान गश्त के लिए इलाके में निकले थे। हालांकि किसी भी जवान या नागरिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रामबन जिले के बटोत इलाके में आतंकियों ने एक भाजपा कार्यकर्ता के परिवार को उसके घर में बंधक बनाया। इसके बाद सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स, 84वीं बटैलियन सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम ने घर की घेराबंदी कर, किसी तरह बंधक बनाए गए लोगों को मकान से रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि सादे कपड़ों में तीन आतंकी शनिवार सुबह बटोत के एक घर में घुसे थे। इस दौरान उन्होंने एक परिवार को बंधक बनाने की कोशिश की। इस घटना के बाद किसी तरह सेना ने परिवार के 6 लोगों को घर से बाहर निकाल लिया। इसके बाद इस इलाके के अन्य घरों को भी खाली कराकर आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन में ही 2 आतंकी मार गिरए गए।
Leave A Comment