जम्मू-कश्मीर के पुंछ सीमावर्ती गांव में लगेगा 105 फुट ऊंचा तिरंगा
जम्मू. सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक सीमावर्ती गांव में 105 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की आधारशिला रखी। अधिकारियों ने बताया कि यह ध्वज नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकटवर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय गौरव, एकता और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक होगा। एक रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी ने बांदीचेचियां गांव के बनवत व्यू पॉइंट पर इसकी आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित तिरंगे को राष्ट्रीय गौरव की मशाल और राष्ट्र की रक्षा में दिए गए बलिदानों को श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि यह साहस और जुझारूपन का एक स्थायी प्रतीक भी बनेगा। इस ध्वज का उद्घाटन आगामी गणतंत्र दिवस पर करने की योजना है। इस समारोह में स्थानीय ग्रामीण और सेना के जवान शामिल हुए।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment