भारत ईयू के अहम सदस्य नीदरलैंड के साथ साझेदारी को देता है विशेष महत्व : एस जयशंकर
नई दिल्ली। नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वैन वील दिल्ली यात्रा पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से डेविड वैन वील गुरुवार को आधिकारिक दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक के दौरान इस संबंध में जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, बैठक की शुरुआत में एस. जयशंकर ने कहा, “इस यात्रा के दौरान आपको न केवल मेरे कुछ सहयोगियों से मिलने का अवसर मिला, बल्कि भारत के कुछ हिस्सों और साझा हितों वाले क्षेत्रों को देखने का भी मौका मिला। मैं जोहान्सबर्ग में हमारे प्रधानमंत्री और आपके प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठक का उल्लेख करना चाहूंगा, जहां दोनों नेताओं ने इस संबंध को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी।”
विदेश मंत्री ने आगे कहा, “हम नीदरलैंड के साथ अपने संबंधों को अत्यंत महत्व देते हैं द्विपक्षीय रूप से भी और यूरोपीय संघ में एक अहम भूमिका निभाने वाले देश के रूप में भी। पिछले कुछ महीनों में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं, जिनसे हमारे सहयोग को और गति मिली है। हम यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत के एक अहम चरण की ओर बढ़ रहे हैं और इस प्रक्रिया में नीदरलैंड के समर्थन को भी बहुत महत्व देते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह एक निर्णायक चरण साबित होगा।”
उन्होंने कहा कि जल क्षेत्र में भारत और नीदरलैंड के बीच रणनीतिक साझेदारी है। कृषि, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा शिपिंग के क्षेत्रों में दोनों देश मजबूत सहयोगी हैं। सेमीकंडक्टर जैसे नए और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं उभरने से दोनों देशों के संबंधों की महत्वाकांक्षा और बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर, डिजिटल, साइबरस्पेस और जैव विज्ञान जैसे क्षेत्रों में भारत, नीदरलैंड के साथ और निकटता से काम करना चाहता है। इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर नीदरलैंड के दृष्टिकोण को जानने की भी इच्छा जताई।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस बैठक को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आज नई दिल्ली में नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वैन वील से मिलकर खुशी हुई। व्यापार, रक्षा, शिपिंग, जल, कृषि, स्वास्थ्य और संस्कृति सहित हमारे द्विपक्षीय सहयोग पर अच्छी चर्चा हुई। साथ ही सेमीकंडक्टर, टैलेंट मोबिलिटी और नवीकरणीय ऊर्जा में नए अवसरों पर भी बातचीत हुई।”
उन्होंने आगे लिखा कि द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया। भारत, भारत-ईयू के मजबूत संबंधों और एफटीए को पूरा करने की दिशा में नीदरलैंड के समर्थन को महत्व देता है।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment