2026 के असम चुनाव से पहले एक अहम बैठक की अध्यक्षता के लिए मोदी पहुंचे प्रदेश भाजपा कार्यालय
गुवाहाटी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले साल होने वाले असम विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी के करीब 280 नेताओं के साथ एक रणनीतिक बैठक की अध्यक्षता के लिए शनिवार शाम को यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे । मोदी सरुसजाई से 3.8 किलोमीटर तक विशाल रोड शो का नेतृत्व करने के बाद यहां बशिष्ठ इलाके में प्रदेश भाजपा मुख्यालय वाजपेयी भवन पहुंचे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा था कि इस यात्रा के दौरान मोदी का पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक करने का कार्यक्रम है। वाजपेयी भवन का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अक्टूबर 2022 में किया था। मोदी की वाजपेयी भवन की यह पहली यात्रा है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता दीवान ध्रुब ज्योति मारल ने पहले कहा था कि बैठक में 280 नेता उपस्थित रहेंगे। मारल के अनुसार आमंत्रित नेताओं में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व और वर्तमान सांसद, मंत्री और विधायक शामिल हैं। प्रधानमंत्री दोपहर में राज्य के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। असम पहुंचने पर उन्होंने राज्य के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की प्रतिमा का अनावरण किया और हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

.jpg)




.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment