मोदी ने कहा- भारत अपने हिस्से का पानी पाकिस्तान को नहीं देगा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत अपना नदी जल पाकिस्तान नहीं जाने देगा। हरियाणा के चरखी दादरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि 70 वर्ष से भारत और हरियाणा के किसानों के हिस्से का पानी पाकिस्तान को दिया जाता रहा है। उनकी सरकार अब इसे पाकिस्तान जाने से रोकेगी और वापस हरियाणा के घरों तक लाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने विकास की नींव रखी है। देश के विकास में गांवों की भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गांव नई ऊर्जा और सामाजिक बदलाव के स्रोत के रूप में उभरे हैं। हमारे गांव अपनी संस्कृति और परंपरा बनाए रखते हुए समाज को नई सोच और नए पथ पर ले जा रहे हैं। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए इस महीने की 21 तारीख को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 24 तारीख को घोषित होंगे।
Leave A Comment