अनंतनाग जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी मारे गए
अनंतनाग। दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा में सुरक्षा बलों द्वारा कल आधी रात से जारी आतंकरोधी आपरेशन में तीन आतंकवादी मारे गए हैं और एक जवान घायल हो गया है। रक्षा सूत्रों ने बताया है कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बलों की संयुक्त टीम ने पज़ालपोरा बिजबेहड़ा इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने पर अभियान छेड़ा। छिपे आतंकवादियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरु हुई, जिसमें तीनों आतंकवादी मारे गए।
Leave A Comment