रतुल ने नाइट क्लब में एक रात में खर्च किए 7.8 करोड़
ईडी के आरोप पत्र में खुलासा
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी, उनके सहयोगियों तथा उनके पिता की कंपनी मोजर बेयर इंडिया लिमिटेड के खिलाफ आठ हजार करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत में आरोपपत्र दायर कर दिया है। चार्जशीट के मुताबिक, पुरी ने अमेरिका के एक नाइटक्लब में एक ही रात में 11 लाख डॉलर यानी 7.8 करोड़ रुपए फूंक दिए थे। आरोपपत्र में कहा गया है कि रतुल पुरी दुबई स्थित एक हवाला कारोबारी से मिले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर मौज मस्ती का जीवन जी रहे थे। यह हवाला कारोबारी वीवीआईपी हेलिकाप्टर घोटाले में आरोपी है। आरोप पत्र के मुताबिक पुरी इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर निजी विमानों से उड़ान भरते थे और नाइट क्लब जाते थे। ईडी ने एक बयान में कहा कि करीब आठ हजार करोड़ रुपए के हेरफेर से संबंधित एक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। एजेंसी ने कहा, इसके साथ ही पुरी ने विभिन्न हवाला कारोबारियों तथा पेशेवरों की मदद से विभिन्न न्यायाधिकार क्षेत्रों में कॉरपोरेट संरचना तैयार की। कारखाने तथा अचल संपत्तियां खरीदने में निवेश किया। उन्होंने दुबई स्थित हवाला कारोबारी राजीव सक्सेना से मिले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर आलीशान जीवन जीया। सक्सेना 3,600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में एक मुख्य आरोपी है। उसे इसी साल प्रत्यर्पित कर दुबई से भारत लाया गया है। ईडी ने कहा कि विभिन्न बैंकों से लिए गए 7,979.30 करोड़ रुपये के कर्ज का मोजर बेयर, उसके निदेशकों तथा प्रवर्तकों ने अपने निजी इस्तेमाल में दुरुपयोग किया। उसे पुरी की हिंदुस्तान पावर समूह की कंपनियों में हस्तांतरित किया। ईडी ने कहा कि ऋण पाने तथा कॉरपोरेट ऋण की पुनर्संरचना के लिए बैंकों को जाली दस्तावेज सौंपे गए। उसने कहा कि ऋण की वसूली का कोई प्रयास नहीं किया गया।
32 करोड़ रुपए खर्च
ईडी के मुताबिक, रतुल पुरी ने नवंबर 2011 से अक्टूबर 2016 के बीच सक्सेना के क्रेडिट कार्ड से 32 करोड़ रुपए (45 लाख डॉलर) खर्च किए। इस दौरान उसने हॉलीडे ट्रिप, प्राइवेट जेट में यात्रा और नाइट क्लब में जाने के लिए बेहिसाब खर्च किया।
Leave A Comment