मानव सशक्तीकरण के प्रति दिखता है अभिजीत का जुनून : पीएम मोदी
नोबेल पुरस्कार विजेता ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई। इस मुलाकात को पीएम मोदी ने शानदार बताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मानव सशक्तीकरण के प्रति अभिजीत बनर्जी का जुनून साफ दिखता है। मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी समेत तीन लोगों को गरीबी पर काम करने के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है। अभिजीत के साथ नोबेल पुरस्कार पाने वाले हैं, फ्रेंच अमेरिकल एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर हैं। वहीं, एस्थर डुफ्लो अभिजीत की पत्नी हैं। अभिजीत ने दुनिया को राह दिखाने के लिए इकोनॉमिक्स पर कई किताबें लिखी हैं। पहली किताब 2005 में वोलाटिलिटी एंड ग्रोथ लिखी थी, लेकिन 2011 में आई इनकी किताब पूअर इकोनॉमिक्स : ए रेडिकल रीर्थींकग ऑफ द वे टू फाइट ग्लोबल पॉवर्टी से प्रसिद्धि मिली।
Leave A Comment