एक घंटे की बारिश में टापू बना पुणे शहर
पुणे शहर और आसपास के इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश नें मचाया कहर. मौसम विभाग के अनुसार अभी तक मॉनसून खत्म नहीं हुआ है,लेकिन ये बारिश मॉनसून की नहीं है. बिजली की कड़कड़ाहट के बाद बादलों की गरज के साथ बारिश होती रहती है और ऐसी बारिश अधिकतर समय दोपहर के बाद होती है. बता दें, 25 सितंबर की रात भी ऐसे ही बादलों के कारण भयंकर बारिश हुई थी जिससे पुणे के दक्षिण इलाको में बाढ़ आई थी.
Leave A Comment