हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बोले- निर्दलीय एमएलए हमारे साथ, खट्टर के नेतृत्व में बनेगी सरकार
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के आए नतीजों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी 40 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है लेकिन वो पूर्ण बहुमत से छह कदम दूर है. ऐसी स्थिति में निर्वाचित होकर आए निर्दलियों की भूमिका काफी अहम हो गई है. बीजेपी इन विधायकों को साधने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच शुक्रवार को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ हैं और राज्य में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हम सरकार बनाने जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बराला ने कहा, जनता का जनादेश बीजेपी को मिला है. हालांकि इस बात की हम समीक्षा भी करेंगे कि हमें इस बार पिछली बार की तुलना में सात सीटें कम क्यों मिलीं. पार्टी और मुझे स्वयं इस चुनाव के परिणामों से सीखने को मिलेगा. हम राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए कदम उठाएंगे. सरकार बनाने की बात पर उन्होंने कहा, हरियाणा के निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ हैं. मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार बनेगी. वो आज चर्चा के लिए दिल्ली आ रहे हैं.
Leave A Comment