कश्मीर संभाग में दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कश्मीर संभाग में स्कूली शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू गईं। परीक्षा के बाद उत्तर-पुस्तिकाएं संबंधित पुलिस स्टेशन में जमा कराई जाएंगी। कश्मीर घाटी के सभी जिलों के उपायुक्तों ने नियंत्रण कक्ष बनाए हैं। अपर उपायुक्तों की निगरानी में इन नियंत्रण कक्षों में संबंधित मुख्य शिक्षा अधिकारी, स्कूल शिक्षा बोर्ड के सहायक सचिव और एक पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर के संभागीय आयुक्त बशीर अहमद खान ने सभी उपायुक्तों को सुचारू परीक्षा संचालन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
Leave A Comment