यूरोप के देशों के 20 सांसदों का एक शिष्टमंडल श्रीनगर पहुंचा
नई दिल्ली। यूरोप के देशों के 20 सांसदों का एक शिष्टमंडल श्रीनगर पहुंचा। इसमें यूरोपीय संसद के इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड से संबंधित सदस्य शामिल हैं। इन सांसदों ने राज्य की यात्रा से पहले अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस यात्रा से उन्हें वहां की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने में मदद मिलेगी। शिष्टमंडल ने श्रीनगर में कई बैठकें कीं। उन्हें बादामी बाग छावनी में सेना की 15वीं कोर मुख्यालय में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा समेत समग्र सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। शिष्टमंडल ने श्रीनगर के लोगों, हाउटबोट मालिकों और अन्य लोगों के साथ भी मुलाकात की। यूरोपीय संघ के सांसदों का यह शिष्टमंडल संविधान के अनुच्छेद 370 के अंतर्गत जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा निरस्त किए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के सरकार के निर्णय के बाद राज्य का दौरा करने वाला पहला विदेशी शिष्टमंडल है।
Leave A Comment