पश्चिम एशिया के संघर्षों के समाधान के लिए संतुलित दृष्टिकोण जरूरी : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने अरब समाचार से साक्षात्कार में कहा
रियाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम एशिया के संघर्षों के समाधान के लिए संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों सऊदी अरब की यात्रा पर हैं। अरब न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि संघर्षों का समाधान करने के लिए संप्रभुता और एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांतों का भी पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए ऐसी वार्ता प्रक्रिया शुरू करना जरूरी है, जिसमें सभी की भागीदारी हो।
श्री मोदी ने कहा कि पड़ोसियों को तरजीह देना उनकी सरकार की विदेश नीति का दिशा-निर्देशक सिद्धांत है और सऊदी अरब के साथ हमारे संबंध अपने दूरस्थ पड़ोसियों में सबसे महत्वपूर्ण हैं। विश्व अर्थव्यवस्था के विकास के लिए तेल के दामों में स्थिरता बहुत ज़रूरी बताते हुए श्री मोदी ने भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में सऊदी अरब की महत्वपूर्ण और विश्वसनीय भूमिका की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में कारोबार करने के लिए अनुकूल व्यावसायिक माहौल बनाने के उद्देश्य से सरकार ने कई आर्थिक सुधार किए हैं।
श्री मोदी ने कहा कि दोनों देश सामरिक साझेदारी परिषद के बारे में एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और सऊदी अरब सुरक्षा-सहयोग तथा प्रतिरक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग के समझौते भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश विश्व में असमानता दूर करने और चिरस्थायी विकास को बढ़ावा देने के लिए जी-20 संगठन के भीतर मिल कर कार्य कर रहे हैं।
पीएम मोदी और सऊदी अरब के शाह करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
भारत और सऊदी अरब आज तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, प्रतिरक्षा और नागर विमानन समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समझौतों पर दस्तखत करेंगे। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में दोनों देशों की शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात रियाद पहुंचे। उनका सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद से द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है। वे युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता में भी हिस्सा लेंगे। सऊदी अरब के ऊर्जा, विदेशी मामलों, कृषि और श्रम मंत्रियों का भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम है।
Leave A Comment