कर्नाटक में पलटी बस, पांच की मौत
नई दिल्ली। कर्नाटक में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां तुमकुर में कोराटागेरे के पास यात्रियों से भरी एक बस पलट गई है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हो गए हैं। मौके पर तुरंत ही स्थानीय लोग पहुंच गए और उन्होंने घायलों को बस से निकालना शुरू किया। इसी साल जुलाई में कर्नाटक के चिंतामणि में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था। इस दौरान 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। दरअसल, एक यात्रियों से भरी बस और एक ऑटो की टक्कर हो गई थी। हादसा इतना भयानक था कि वहां मौजूद लोगों ने चिखना शुरू कर दिया। हालांकि, पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई थी और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था।
Leave A Comment