छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों की सरकार : पुनिया
रायपुर। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 5 से 15 नवंबर तक होने वाले आंदोलन की समीक्षा बैठक लेने राजधानी पहुंचे प्रदेश प्रभारी पुनिया ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में 2500 रुपए क्ंिवटल धान खरीदी की स्वीकृति नहीं देने पर कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में श्री पुनिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की। श्री पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों की सरकार है। केंद्र भले सहयोग करे या न करे, लेकिन धान की खरीदी के लिए सरकार तैयार है। अगर मोदी सरकार सहायता नहीं करेगी तो प्रदेश सरकार को अपने स्तर पर खरीदी की व्यवस्था करेगी। इस दौरान प्रभारी पुनिया ने बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है। महंगाई बेरोजगारी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। रोजगार गारंटी के तहत जो 300 करोड़ की राशि है, वो मजदूरों को मिल नहीं पाई है। श्री पुनिया ने कहा कि लोग परेशान हैं और कई बार उन्होंने अपना गुस्सा भी दिखाया है। कांग्रेस आंदोलन के जरिए केंद्र सरकार के खिलाफ जनता के गुस्से का जगह-जगह इजहार करेगी। इस दौरान हमारी सरकार द्वारा जो अच्छे काम किए हैं, कर रही है उसके बारे में भी बताया जाएगा।
समय पर होगी जिला अध्यक्षों की घोषणा
श्री पुनिया ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव प्रक्रिया प्रदेश अध्यक्ष के स्तर से की जाएगी। मुझे किसी ने टिकट के बारे में नहीं कहा है। टिकट को लेकर प्रक्रिया चालू है उसी के आधार पर काम होगा। जिला अध्यक्षों की सूची पर उन्होंने कहा कि यह खबरें कहां से आती है। विचार विमर्श करने के बाद जिला अध्यक्षों और कार्यकारिणी की भी घोषणा हो जाएगी।
Leave A Comment