ब्रेकिंग न्यूज़

गुजरात सरकार ने 191 करोड़ रुपए का विमान खरीदा

गांधीनगर। गुजरात में भाजपा सरकार ने आखिरकार पांच सालों बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जैसे अन्य गणमान्य व्यक्तियों के उपयोग के लिए 191 करोड़ रुपए का एक नया विमान खरीदा है। 5 साल से लंबित इस विमान की खरीदी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस महीने के तीसरे हफ्ते में बोम्बार्डियर चैलेंजर 650 विमान डिलीवर किया जाएगा। एक बार फ्यूल भरने पर यह 7000 किमी तक उड़ान भर सकता है।
इस खास विमान का प्रयोग मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत राज्य के राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री करेंगे। इस विमान को दो सप्ताह के भीतर गुजरात सरकार को सौंप दिया जाएगा। जिसके बाद राज्य के सभी तीनों गणमान्य व्यक्ति इस विमान का प्रयोग अपने दौरों के लिए कर सकेंगे। नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सीएम के दौरों के लिए अभी बीचक्राफ्ट सुपर किंग विमान का प्रयोग किया जा रहा है, जो कम दूरी के लिए उपयोगी होता है।
उन्होंने बताया कि राज्य के गणमान्य व्यक्तियों की यात्रा के लिए एक लाख रुपए प्रति घंटे से भी ज्यदा कीमत पर निजी विमान की सेवा लेनी पड़ रही थी। इसलिए नए विमान को खरीदा गया है। साथ ही पुराने विमान में री फ्यूलिंग की समस्या भी थी। वह लंबी दूरी की यात्रा में सक्षम नहीं है। 
पुराने विमान से दो गुना है रफ्तार
सीएम के वर्तमान बीचक्राफ्ट सुपर किंग विमान को 2500 किलोमीटर दूरी तय करने में पांच घंटे का समय लगता है, जबकि बोम्बार्डियर विमान महज तीन घंटों में ही गंतव्य स्थान पहुंच जाएगा। इसके पीछे की वजह इसके री फ्यूलिंग की समस्या का ना होना है। उन्होंने बताया कि इस विमान को कनाडा के क्यूबेक स्थित बोम्बार्डियर कंपनी ने बनाया है। अभी तक चैलेंजर सीरीज के कुल 1100 विमान ही बाजार में उतरे हैं।
विमान में क्या खास है?
यह विमान दो इंजन वाला बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650 है और इसमें 12 यात्री सफर कर सकते हैं। इस विमान की अन्य खासियतों में से एक यह है कि इसकी सात हजार किलोमीटर की उड़ान रेंज है, जो वर्तमान में 20 वर्षों से उपयोग किए जा रहे बीचक्राफ्ट सुपर किंग विमान से बहुत अधिक है। साथ ही यह लगभग 870 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english