करतारपुर के उद्घाटन समारोह के दिन भी भारतीय श्रद्धालुओं से वसूलेगा फीस
नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने से एक दिन पहले पाकिस्तान ने पलटी मारते हुए भारतीय यात्रियों से 20 डॉलर चार्ज करने की बात कही है। पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के 9 नवंबर को उद्धाटन समारोह के दिन भी प्रत्येक श्रद्धालु से 20 डॉलर (करीब 1400 रुपए) वसूलने का फैसला किया है। इससे पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ओपनिंग सेरेमनी के दिन श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी। इमरान खान ने पहले पासपोर्ट की भी अनिवार्यता नहीं बताई थी लेकिन सेना ने श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में प्रवेेश करने के लिए पासपोर्ट अनिवार्य करने की घोषणा की।
करतारपुर साहेब गुरुद्वारा जाने के लिए पासपोर्ट जरुरी
इधर, भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट जरूरी होगा। पाकिस्तान से आ रही परस्पर विरोधी खबरों के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने नई दिल्ली में यह स्पष्टीकरण दिया। श्री कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं को अपने साथ ऐसे दस्तावेज रखना होगा जिनका उल्लेख समझौता ज्ञापन में किया गया है। पाकिस्तानी सेना ने कल कहा था कि करतारपुर साहिब आने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए पासपोर्ट रखना जरूरी होगा। जबकि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि भारतीय श्रद्धालुओं को केवल वैध पहचान पत्र रखना जरूरी होगा।
Leave A Comment