चित्तूर में भीषण सड़क हादसा, दस लोगों की मौत, कई घायल
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुा है. इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि चित्तूर जिले में बंगारुपालेम मंडल में एक कंटेनर का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद उसने एक ऑटो और बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया.इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.इससे पहले पिछले महीने मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ था. बस और ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 घायल हो गए थे. सड़क हादसे का शिकार हुई बस में करीब 45 लोग सवार थे, जो मतदान करने के लिए मुंबई से कराड जा रहे थे. जब यह बस बउर गांव से गुजरी, तभी सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी के बस के परखच्चे उड़ गए.
Leave A Comment