ब्रेकिंग न्यूज़

राहत शिविर के पाँचवे दिन हुए 404 ऑपरेशन

मध्यप्रदेश .मध्यप्रदेश के मंडला में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजयसभा सदस्य और मशहूर अधिवक्ता विवेक तन्खा के प्रेणना से आयोजित विश्व के सबसे बड़े चिकित्सा शिविर में जिले तथा आसपास के मरीज प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अब तक 34686 मरीजों का पंजीयन तथा 1185 ऑपरेशन हो चुके हैं। शिविर की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने राज्यसभा सांसद विवेककृष्ण तन्खा, कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया, एसपी आरआरएस परिहार एवं जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा सहित अन्य अधिकारी द्वारा लगातार निगरानी एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर को दोपहर 1:30 बजे तक मरीजों का पंजीयन किया जा सकेगा। इस दिन प्रति दिवसानुसार शाम तक जांच, दवा वितरण तथा चिकित्सा प्रदान की जाएगी। कलेक्टर ने जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
स्तन केंसर की जांच के लिए मशीन उपलब्ध: महात्मा गांधी खेल मैदान में कई तरह की बीमारियों के साथ-साथ स्तन केंसर एवं यूट्रस (बच्चेदानी) के केंसर की जांच भी नि:शुल्क की जा रही है। शिविर में केंसर की जांच के लिए अमरावती से आई मशीनें उपलब्ध है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज स्तन केंसर एवं यूट्रस केंसर की जांच करा रहे हैं।
राज्यसभा सांसद विवेककृष्ण तन्खा ने बताया कि खेल मैदान में मरीजों की जांच के लिए एक पेथोलॉजी लेब की स्थापना की गई है। इस लेब में विभिन्न प्रकार की जांच नि:शुल्क की जा रही है। 10 नवम्बर को एक ही दिन में पेथोलॉजी लेब से 4500 से ज्यादा रिपोर्टस बनाई गई है। उन्होंने बताया कि अब तक पेथोलॉजी लेब के माध्यम से 20 हजार से ज्यादा मरीजों की रिपोर्टस प्राप्त हो चुकी हैं।
उपचारार्थ मरीजों के लिए हो रहा है रक्तदान: शिविर में उपचारार्थ मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए सतत् रूप से प्रेरित किया जा रहा है। रक्तदान के लिए शिविर स्थल में विशेष काउंटर बनाया गया है जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग उत्साहपूर्वक रक्तदान कर रहे हैं।
विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ स्व-रोजगार संबंधी मदद् की जा रही है। इसी तारतम्य में खेल मैदान में नि:शुल्क स्वास्थ्य के साथ-साथ 100 गरीब महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से सिलाई मशीन वितरित की गई। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विवेककृष्ण तन्खा, विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं चिकित्सक, रोटरी सदस्य तथा हितग्राही उपस्थित थे।
राज्यसभा सांसद श्री तन्खा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पहले उन्हें सशक्त करना होगा। सशक्त करने के लिए उन्हें स्वरोजगार से जोडऩा होगा। आर्थिक रूप से महिला अपने परिवार को सुदृढ़ता प्रदान करती है। उन्होंने प्रदेश में महिला स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में समाजसेवी माया विश्वकर्मा के साथ जागरूकता अभियान की योजना का जिक्र किया। श्री तन्खा ने प्रशासन को सिलाई मशीन प्राप्त करने वाली महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने की बात कही। उन्होंने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लाभान्वित हो रहे मरीजों की चर्चा करते हुए शासन से क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का समर्थन मांगा। कलेक्टर ने कहा कि राजकृष्ण तन्खा मेमोरियल फाऊंडेशन के माध्यम से गरीब महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मदद् करना नि:संदेह सराहनीय कार्य है। महिलाऐं अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ-साथ जरूरतमंद महिलाओं की भी मदद करे। नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में मंच से प्रियंका रघुवंशी को प्रतीकात्मक रूप से सिलाई मशीन का वितरण किया गया। साथ ही लाभार्थी ज्योति तिवारी द्वारा सिलाई मशीन प्राप्त करने के पश्चात् स्वरोजगार स्थापना के लिए स्वयं की योजना के बारे में जानकारी दी गई। ज्योति तिवारी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर से अपनी बेटी के नि:शुल्क इलाज के साथ-साथ स्वरोजगार की सौगात भी पाई।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english