राफेल पर सरकार की बड़ी जीत
नई दिल्ली। राफेल विमान सौदे पर सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका खारिज करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाई है। इस फैसले को सरकार की बड़ी जीत माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को मुख्य मुद्दा बना रखा था। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है। हालांकि उन्होंने माफी मांगी थी। आज पुनर्विचार याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फैसले पर पुनर्विचार की कोई जरूरत नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल पर अवमानना मामले पर कार्रवाई तो नहीं की लेकिन उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि राजनीति में कोर्ट को न घसीटें। जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी। केंद्र सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद भाजपा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।
Leave A Comment