दिल्ली की हवा में अब तक सुधार नहीं
नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता गंभीर बनी हुई है। राजधानी दिल्ली में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 414 रिकॉर्ड किया गया।
दिल्ली के लोधी रोड में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले सुधार नजर आया है। हालांकि, यहां अभी भी औसतन एक्यूआई 300 दर्ज किया गया है।
नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 407 और ग्रेटर नोएडा में 392 पहुंच गया है। कुल मिलाकर दिल्ली की हवा की स्थिति में सुधार नहीं आया है। लोग बीमार पड़ रहे हैं और उनकी आंखों में जलन की शिकायतें आ रही हैं।
इसी बीच उच्चतम न्यायालय ने वायु प्रदूषण में कमी लाने के दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तरफ से उठाए गए कदमों को गम्भीरता से लिया था। न्यायालय ने इन चार राज्यों के मुख्य सचिवों को कल निर्देश दिया कि वे 25 नवम्बर को उसके समक्ष प्रस्तुत हों। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में ऑड- ईवन स्कीम लागू करने पर भी सवाल उठाए हैं।
Leave A Comment